Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना यूनिवर्सिटी में बवाल: छात्रों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, कई स्टूडेंट्स बुरी तरह जख्मी

BySumit ZaaDav

जुलाई 3, 2023
GridArt 20230703 163529083

पटना यूनिवर्सिटी का कैंपस एकबार फिर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जहां हॉस्टल के छात्र और दीक्षा संगठन के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में कई छात्र और छात्राएं बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं।

बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना के बाद कई छात्राओं के कपड़े भी फट गये हैं। वहीं, मारपीट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को खदेड़ा। साथ ही घायल अवस्था में पड़े कई छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया।

इस पूरे मामले के संबंध में पीड़ित छात्रा ने बताया कि दो दिन पहले एक छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। FIR भी कराया गया। इस पूरे मामले को लेकर प्रिंसिपल के पास उन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत करने जा रहे थे, तभी उन छात्रों ने बदतमीजी की और लाठी और रॉड से पिटाई कर दी। साथ ही कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के मुताबिक वे सभी जैक्सन हॉस्टल के छात्र थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *