पूर्णिया में बवाल, हिंदू लड़की को भगाकर की शादी, गुस्साए लोगों ने फूंक दिया लड़के का घर

IMG 9549

बिहार के पूर्णिया के धमधाहा थाना क्षेत्र में दबंगों के द्वारा एक ही परिवार के तीन घर को तोड़ फोड़ कर आग के हवाले कर देने का मामला सामने आया है. मामला एक युवक के द्वारा दूसरे समुदाय की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग कर भागकर शादी करने का है.

पूर्णिया में दबंगों ने लगायी घरों में आग: पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. बता दें कि एक ही गांव के रहने वाले युवक युवती के बीच प्यार हो गया. लेकिन दोनों के धर्म अलग-अलग थे. ऐसे में लड़की के घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी.

दूसरे समुदाय के लड़के से लड़की ने की शादी: ऐसे में लड़का और लड़की ने घर से भागकर शादी करने का फैसला लिया. एक दिन दोनों गांव छोड़कर भाग गए और शादी कर ली. दोनों के अलग समुदाय से होने के कारण लड़की के परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. लड़के के ऊपर लड़की के परिजनों ने धमदाहा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया.

कोर्ट ने दी थी साथ रहने की इजाजत: 8 जनवरी को धमदाहा पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था. 164 के बयान में लड़की ने लड़के के साथ प्रेम प्रसंग की बात कबूली थी, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी थी. इसी के उबाल में लड़की के रिश्तेदारों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके घर में तोड़फोड़ और आगलगी की है.

3 थानों की पुलिस कर रही कैंप: मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर 3 थाने की पुलिस और फिर कुछ ही देर बाद धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी, गांव पहुंचे. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बाहर के लोगों को गांव में आने जाने की मनाही है.

“दोनों बालिक हैं. जब दोनों ने साथ रहने की बात न्यायालय के सामने स्वीकार किया है तो इसमें कोई भी बाधा नहीं डाल सकता जो भी व्यक्ति इस मामले में गलत किए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले क्या जांच कर रही है.” कार्तिकेय शर्मा, एसपी