बिहार के रोहतास में शुक्रवार को भारी बवाल हुआ. दरअसल गुरुवार की शाम अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी सूरज सोनी की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद नाराज लोग शव के साथ बड्डी थाने पहुंच गये और थाने का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो बवाल गया. लोगों ने पथराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया।
कई घंटों तक होती रही झड़पः प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्त्वों ने जमकर उत्पात मचाया और कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां तक कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ आशुतोष रंजन की गाड़ी को भी निशाना बनाया. कई घंटों तक पुलिस और पब्लिक की भिड़ंत होती रही और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
बवाल में कई लोग हुए घायलः शव के साथ धरना दे रहे प्रदर्शनकारी उग्र होने लगे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं. वहीं पुलिस के लाठीचार्ज में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. बवाल की खबर पाकर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार और सदर एसडीओ आशुतोष रंजन भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।
‘भीड़ में घुसे थे असामाजिक तत्त्वः’ वहीं घटना को लेकर स्थानी लोगों ने बताया कि गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण कारोबारी सूरज सोनी की हत्या कर दी. इस घटना से लोगों में नाराजगी थी और लोग शव के साथ थाने के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच भीड़ में कई असामाजिक तत्त्व घुस आए और पथराव शुरू कर दिया।
“कल देर शाम को बड्डी थाना क्षेत्र में हुई हत्या में SIT गठित कर दी गई है.मैंने भी देर रात्रि में घटना स्थल का निरीक्षण किया.SDPO सासाराम -1 मामले की जांच कर रहे हैं. कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनको साझा करना अभी अनुसंधान के हित में नहीं है.जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.”- विनीत कुमार, एसपी,रोहतास
गुरुवार को स्वर्ण कारोबारी की हत्याः बता दें कि बता दे कि गुरुवार को आलमपुर बाजार से अपनी दुकान बंद कर लौट रहे सिकुही निवासी सूरज सोनी को थाने से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ 7 गोली मार दी. जिससे सूरज सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अपराधियों ने सूरज की हत्या के बाद करीब 150 ग्राम सोने के आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक कैश भी लूट लिये।