शिवहर में नारे को लेकर बवाल, आपस में भिड़े आरजेडी समर्थक, पूर्व विधायक को भी पीट दिया

GridArt 20240424 125047348GridArt 20240424 125047348

शिवहर: आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को राजद के दो नेताओं के समर्थकों में मारपीट हो गई। विवाद गाली-गलौज से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। मारपीट की शुरुआत शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव से हुई, लेकिन विवाद चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव में गहरा गया। पटजिलवा के सरकारी गोदाम के पास दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को शांत करा दिया गया।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और चिरैया विधानसभा से राजद प्रत्याशी अच्छेलाल यादव के समर्थक लोकसभा प्रत्याशी की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इसी बीच दोनों समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों के समर्थक एक दूसरे को मारने-पिटने लगे।

वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों के समर्थकों को हटाते रहे, लेकिन वे दौड़-दौड़ एक दूसरे को मारते रहे। बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर झगड़ा खत्म कराया गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp