रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगने की फैली अपवाह, अफरा-तफरी में 3 यात्रियों की मौत

Ranchi Sasaram Intercity e1718391208714

इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के लातेहार से आ रही है जहां रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर किसी ने फैला दी। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन से यात्री कूदने लगे तभी विपरित दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में कई लोग आ गये।

घटना बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास की है। जहां मालगाड़ी के चपेट में आने से 3 यात्रियों की मौत हो गयी है। हादसा इतनी भयावह हुई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि की है।

मृतकों में दो पुरूष और एक महिला शामिल हैं। जिनकी पहचान अभी नहीं हो पायी है। घटना इतनी भयावह हुई है कि इसे देखकर यह कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही बरवाडीह से रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.