पटना। पूर्णिया एयरपोर्ट को नागरिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने को लेकर प्रक्रिया में तेजी आई है। वायुसेना ने पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे के पुनर्निर्माण का काम पूरा कर लिया है। अब एयरपोर्ट के लिए हाल ही में राज्य सरकार से मिली जमीन की घेराबंदी शुरू होगी।
उड़ान स्कीम के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 52.18 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध करा दी गई है। अब इस जमीन की चहारदिवारी का काम भवन निर्माण विभाग के द्वारा किया जाएगा। एएआई की ओर से इस निर्माण हेतु चार करोड़ 73 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने हाल में पत्र लिखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस बाबत सूचना दी है कि चहारदिवारी निर्माण के लिए 4 करोड़ 73 लाख की राशि तत्काल जारी की जाए ताकि निर्माण प्रक्रिया में विलंब न हो।