रुपौली विधानसभा उपचुनाव: अपनी सीट गंवाकर भी JDU व्यस्त, RJD की हार की समीक्षा में

GridArt 20240715 182327596

बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई. जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल और राजद उम्मीदवार बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा. यह सीट जदयू की सीटिंग सीट थी. सोमवार को प्रदेश कार्यालय में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रुपौली में हम चुनाव हार गये, पार्टी इसकी समीक्षा कर रही है. लेकिन वहीं राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राजद को वहां के मुस्लिमों ने नकार दिया।

“जनता, इनकी पार्टी (राष्ट्रीय जनता दल) को समझ गई है. अब इनका साथ माई समीकरण भी नहीं दे रहा है. अतिपिछड़े समाज को अपमानित करने वाले को ये समाज माफ नहीं करेगी.”- नीरज कुमार, विधान पार्षद

गंगोता समाज का अपमानः चुनाव में बीमा भारती को 27,220 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहीं. नीरज कुमार ने कहा कि तीन दिन कैंप करने के बाद भी अतिपिछड़ा का वोट ट्रांसफर नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बीमा भारती को अपमानित करने के लिए टिकट दिया था. उन्होंने, राजद के द्वारा गंगोता समाज के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया. बता दें कि बीमा भारती और कलाधर मंडल दोनों ही गंगोता जाति से आते हैं।

परिवारवाद का आरोपः जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच से कहते थे जातीय गणना हमने करायी, जिसकी जितनी आबादी है उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए जब टिकट बंटवारा का समय आया तो अतिपिछड़े समाज के दो लोगों को ही टिकट दिया. जितना उन्होंने अपने परिवार के लोगों को दिया, उतना ही अतिपिछड़ा समाज को दिया. इनके मन में सिर्फ परिवारवाद है पहले परिवार को देखते हैं. नीरज कुमार लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चा कर रहे थे. लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनाव मैदान में थीं।

परिवार के लोगों को टिकटः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि चुनावी मंच से जेपी, कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहेब के गुणगान तो खूब करते है लेकिन जब टिकट देने की बारी आती है तो परिवार देखते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव का संदेश तेजस्वी अपने मंच से सुनाते हैं, क्या लालू जी यही संदेश है कि अतिपिछड़ा समाज का अपमान करो और चुनाव लड़ाओ अपने लोगों को।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.