Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 104 सड़कों के निर्माण की दी स्वीकृति : शिवराज सिंह चौहान

ByKumar Aditya

सितम्बर 25, 2024
Shivraj jpg

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

इसी कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 104 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “पीएम-जनमन बैच-III (2024-25) के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए 162.14 करोड़ की लागत की 216.86 कि.मी लंबाई की कुल 86 सड़कों को मंजूरी दी गई है। साथ ही पीएम-जनमन बैच-I (2024-25) के तहत छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ की लागत से 128.15 कि.मी. लंबाई की कुल 18 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है।”

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि प्रत्येक गली-गांव में विकास की पहुंच सुनिश्चित करने और सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार निरंतर कार्यशील है।