मधेपुरा में जमीन विवाद में बिहारीगंज के 50 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक को अपराधियों ने गोली मार दी. चिकित्सक अपने घर सोए हुए थे. इसी दौरान रात 12 बजे के आसपास बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उनको गोली मार दी।
गोली उनके सीने में लगी. आनन-फानन में तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद बिहारीगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के सीता टोला वार्ड संख्या 11 की है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक महेश्वरी मंडल के रूप में की गई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद महेश्वरी मंडल के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।