Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

SA Vs AFG: साउथ अफ्रीका की पहले गेंदबाजी, क्या चमत्कार कर पाएगा अफगानिस्तान? देखें Playing 11

BySumit ZaaDav

नवम्बर 10, 2023
GridArt 20231110 135332086

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरेगा।

कैसे क्वालीफाई कर सकता है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर हो चुका है, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए बड़ा चमत्कार करना होगा, जोकि साउथ अफ्रीका के सामने संभव नहीं है। अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के सामने 600 के आसपास का टारगेट देना होगा। क्योंकि अफगानिस्तान को यह मुकाबला कम से कम 438 रनों से जितने की जरूरत है, तभी उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो पाएगा और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकेगा। चलिए बताते हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।

अफगानिस्तान के Playing 11:- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

साउथ अफ्रीका के Playing 11:- क्विंटन डीकॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

साउथ अफ्रीका के लिए क्यों अहम है मैच

बता दें कि साउथ अफ्रीका भले ही इस विश्व कप के सेमीफाइल में पहुंच गया है, बावजूद इसके अफ्रीका के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। साउथ अफ्रीक अभी विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। अगर अफ्रीका आज का मुकाबला हार भी जाता है, तो भी वह दूसरे स्थान पर ही रहेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर अगला मुकाबला जीत जाता है, तो वह साउथ अफ्रीका को पीछे कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। इसलिए अफ्रीका आज का मुकाबला कभी नहीं हारना चाहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *