वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में आज (16 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
वनडे फॉर्मेट में कैसी है दोनों टीमों की भिड़ंत?
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का वनडे फॉर्मेट में अबतक 109 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान अफ्रीकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. प्रोटीज टीम को कंगारू टीम के खिलाफ जहां 55 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है. वहीं कंगारू टीम को प्रोटीज टीम के खिलाफ 50 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है, जबकि तीन मैच टाई हुए हैं।