SA Vs NED: फूड डिलिवरी करता था नीदरलैंड का बॉलर, वर्ल्ड कप के बड़े उलटफेर में बन गया ‘हीरो’
कहते हैं सपने शिद्दत से सच होते हैं। इसी शिद्दत से सपने को सच करने का कारनामा नीदरलैंड के क्रिकेटर पॉल वैन मीकेरेन ने किया है। मंगलवार को नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर कर दो बड़ी जीत हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका को शिकस्त दे डाली। इसमें पॉल वैन मीकेरेन के 9 ओवर में 2 विकेट शामिल रहे। पॉल ने एडेन मार्करम को 1 और मार्को जैनसन को 9 रनों पर बोल्ड मारा। खास बात यह है कि ये गेंदबाज कभी उबर ईट्स में फूड डिलिवरी का काम करता था।
दरअसल, नवंबर 2020 में पॉल ने खुलासा किया था कि कोविड महामारी के दौरान अपनी आजीविका के लिए उबर ईट्स में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे। वह यूके की नागरिकता हासिल करने के बाद इंग्लैंड के लिए खेलने का लक्ष्य रख रहे थे। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पॉल ने कोई बड़ा कारनामा किया हो। उनके नाम पहले से ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।
कौन हैं पॉल वैन मीकेरेन?
पॉल एड्रियान वैन मीकेरेन का जन्म 15 जनवरी 1993 को हुआ था। वह एक डच क्रिकेटर हैं जो ग्लॉस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने घरेलू स्तर पर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में समरसेट और डरहम के लिए और टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिए खेला है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर हैं।
Unforgettable moments from an unforgettable win 😍#CWC23 | #SAvNED pic.twitter.com/mWzQ2TI88w
— ICC (@ICC) October 17, 2023
वैन मीकेरेन ने 20 अप्रैल 2013 को केन्या के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। करीब एक महीने बाद 31 मई को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच में अपना वनडे डेब्यू किया, जहां उन्होंने हाशिम अमला का विकेट लिया। 2016 वर्ल्ड कप 20 के पहले दौर में उन्होंने आईसीसी के पूर्ण सदस्य आयरलैंड के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जो टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3b20519e-a077-4579-9680-d8a5807a78d7&ig_mid=8A61B8D5-E699-44D7-A069-A1F542F1F4AA
One of the greatest @cricketworldcup upsets of all time in Dharamsala as Netherlands overcome South Africa 🎇#SAvNED 📝: https://t.co/mqR5mKX179 pic.twitter.com/8Qs5HUSe9o
— ICC (@ICC) October 17, 2023
बना चुके हैं 11वें नंबर पर बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
जनवरी 2017 में वैन मीकेरेन को इनॉग्रल डेजर्ट टी20 चैलेंज के लिए नीदरलैंड टीम में शामिल किया गया था। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर टी-20 इंटरनेशनल में 11वें नंबर के बल्लेबाज के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह टी-20 में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई छक्के लगाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.