भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर और दुनिया में क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू उनके होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े में बनाया गया। इसका 1 नवंबर को अनावरण हुआ था। पर अब इस स्टैच्यू को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू के साइड व्यू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे देखकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि यह सचिन तेंदुलकर हैं या फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ।
Sachin Tendulkar Or Steve Smith?
सोशल मीडिया पर अब एक विवाद खड़ा हो गया है। लोग इसको लेकर सवाल कर रहे हैं कि यह क्या फिनिशिंग में गलती हो गई कारीगरों से। इस व्यू में सचिन का स्टैच्यू साइड से सचिन को नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ को मानो रिप्रेजेंट कर रहा है। लोग एक्स पर कई पोस्ट कर रहे हैं। सचिन के स्टैच्यू के इस एंगल के साथ स्टीव स्मिथ की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि, सचिन के स्टैच्यू का अनावरण होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी अपने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की थी।
अभी इस मामले पर ना ही सचिन तेंदुलकर और ना ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कोई टिप्पणी की गई है। इसका अनावरण गुरुवार को वानखेड़े में खेले गए भारत और श्रीलंका के मुकाबले से पहले हुआ था। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। इस स्टैच्यू को सचिन तेंदुलकर के स्वर्णिम क्रिकेट करियर के उपहार स्वरूप सौंपा गया था। जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर हलचल का माहौल बन गया है।
सचिन तेंदुलकर का करियर
सचिन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो हर कोई जानता है कि वह सबसे ज्यादा 100 शतक, सबसे ज्यादा 34357 रन और सबसे ज्यादा 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट में 15921 और वनडे इंटरनेशनल में 18426 रन बनाए। वह भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे। उनके इस सफर के गिफ्ट के रूप में यह स्टैच्यू बनाया गया है।