सचिन तेंदुलकर ने की मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

Breaking News:
ममता सरकार पर बरसे CM योगी, बोले- दो मई के बाद जान की भीख मांगेंगे TMC के गुंडे
कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो CAA को निरस्त करने के लिए कानून लेकर आएगी: प्रियंका गांधी
इस शहर में महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में 5 गुना बढ़ोतरी, रेलवे ने दी ये दलील
1 अप्रैल से 12 घंटे की होगी नौकरी, घटेगी सैलरी लेकिन बढ़ेगा पीएफ- मोदी सरकार कर सकती है बदलाव
बिहार बनेगा इथनॉल का हब, सरकार जल्द ही निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराएगी: शाहनवाज
Bihar,India
Tuesday, Mar 2, 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए मिला जुला रहा है। जहां शुरुआत के दो सेशन भारत के नाम रहे वहीं रोहित शर्मा का विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी मैच में वापसी कर ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की है।
अपने यूट्यूब चैनल पर सचिन ने कहा, ‘जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि वह गेंद को पिच की दरारों में डाल रहे हैं। लेकिन मैंने इससे बिलकुल अलग महसूस किया। सिराज जब आउटस्विंग गेंदबाजी कर रहे थे तब वह गेंद को बहुत अच्छी तरह से रिलीज कर रहे थे। उनका सीम पोजीशन पहली या दूसरी स्लिप की तरफ था।’ उन्होंने कहा, ‘जब वह कटर फेंकना चाहते थे तब गेंद का अधिक चमकीली हिस्सा ऑफ साइड की तरफ रखते थे। इसलिए मुझे लगता है कि मूवमेंट पिच की दरारों की वजह से नहीं था। यह सिराज का अपना टैलेंट है।’
मोहम्मद सिराज के लिए यह सीरीज बहुत ही शानदार रहा है। मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्हें 5 विकेट मिला था, जबकि सिडनी में उन्हें दो सफलताएं मिली थी। और अब गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्हें तीन विकेट मिले। ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन के शतक की मदद से 369 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर अभी 307 रनों की बढ़त है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। गाबा टेस्ट मैच जो भी टीम जीतेगी सीरीज पर उसका कब्जा होगा। 2018-19 में बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज भारत ने अपने नाम किया था।