विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली है। विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर ऐतिहासिक पारी खेली। उनकी पारी पर भारतीय फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं अपने रिकॉर्ड की बराबरी होने के बाद अब खुद मास्टर ब्लास्टर ने भी रिएक्ट किया है।
क्या बोले सचिन तेंदुलकर?
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया और खास अंदाज में विराट कोहली को 49वें शतक की शुभकामनाएं दीं। सचिन ने लिखा कि,’बहुत अच्छा खेले विराट। मुझे पिछले साल 365 दिन लगे थे 49 से 50 तक आने में, पर मुझे उम्मीद है कि आप 49 से 50 तक अगले कुछ दिनों में जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ेंगे। शुभकामनाएं!!’ सचिन तेंदुलकर ने अपनी 49 से 50 वर्ष की उम्र में प्रवेश करने का हवाला देते हुए खास अंदाज में विराट को शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले सचिन ने विराट को उनके 35वें जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दी थीं और लिखा था कि,’विराट आप अपने प्रदर्शन से इसी तरह सभी का दिल जीतते रहें। आने वाला साल आपके लिए शुभ हो और नई उंचाईयां मिलें।’ विराट ने 119 गेंदों पर अपना 49वां शतक जड़ा और 101 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 326 के स्कोर तक पहुंचाया।
भारत ने बनाए 326 रन
भारतीय टीम ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्पिनर्स ने रनरेट पर रोक लगाई लेकिन अय्यर ने 77 रन बनाकर फिर स्पिन के खिलाफ अपनी महारथ दिखाई। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर शुरू से ही तेज गेंदबाजों को पीटना शुरू कर दिया। फिर विराट कोहली ने एक छोर पर डटे रहकर 101 रन नाबाद बनाए और टीम का स्कोर 50 ओवर में 326 तक पहुंचाया।