बिहार के 32 और जिलों में रविवार से महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत हो गई। पांच सितम्बर को पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छह जिलों के लिए इसे आरंभ किया था।
इसके साथ ही अब राज्यभर में महिलाएं यात्रा के दौरान डॉयल 112 के माध्यम से तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कहीं कोई असुरक्षा महसूस होने पर डायल 112 पर कॉल करते ही उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने में पुलिस मदद दी जाएगी। यह सेवा हरेक दिन 24 घंटे नि:शुल्क उपलब्ध होगी।
ईआरएसएस के पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से महिला यात्री के सफर की लगातार निगरानी की जाएगी। पांच सितम्बर को पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय और नालंदा जिलों के लिए सुरक्षित सफर सुविधा शुरू की गई थी।
इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की एसपी शीला ईरानी के अनुसार 13 सितंबर तक 22 महिलाओं ने सहायता मांगी और उन्हें तत्काल उपलब्ध करायी गयी।