पतरघट (सहरसा)। पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मंगलवार की देर शाम नाबालिग लड़की के साथ दरिंदों ने दबिया का भय दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। सूचना पर पुलिस ने लड़की की मां के बयान पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। वहीं रेप की सूचना मिलने पर एसपी हिमांशु भी घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की।एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबिया भी बरामद कर लिया है।
बताया गया कि मंगलवार शाम लड़की खेत पर गई थी। वहां घास काटने के बाद अपने घर लौट गई थी। उसका भाई खेत में पटवन कर रहा था। लेकिन लड़की भाई को मोबाइल देने दोबारा खेत पर गई थी, वापसी के दौरान बदमाशों ने शर्मनाक हरकत की। सदर एसडीपीओ ने बताया कि एक अभियुक्त मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।