सहरसा एसपी का ताबड़तोड़ एक्शन, 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने विभाग में बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने निष्पादित किए गए कांडों में अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं करने और अनुसंधान में लापरवाही के लिए 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा है।
सहरसा पुलिस:-@bihar_police#BiharPolice #HaiTaiyarHum #janpolice #CrimePrevention pic.twitter.com/tivIczaTto
— Saharsa Police (@SaharsaPolice) January 16, 2024
पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक
एसपी ने पाया कि जून 2023 से नवंबर 23 तक पुलिस निरीक्षकों के द्वारा समर्पित मासिक प्रतिवेदन में निष्पादित दिखाए गए कांड का कार्यालय में संधारित अपराध अनुक्रमणी के द्वारा मिलान करने पर कुल 301 कांड निष्पादित होने के बाद भी अंतिम प्रपत्र नहीं दिया गया है. जिसके बाद अनुसंधान में लापरवाही और शिथिलता बरते जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
इन पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक
एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक साजन पासवान, सुशील कुमार चौधरी, पंकज कुमार, अरमोद कुमार, गजेंद्र राम, प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार टू, अविनाश कुमार, मुकेश भगत, पैक्स टोप्पो, संजय कुमार पांडेय, रामानंद सिंह, रेखा कुमारी, दिनेश यादव, मुमताज अंसारी, कुमार विनोदानंद , सअनि अशोक राम, पुअनि चंद्रजीत प्रभाकर, कपिलदेव राम, भोलानाथ गोंडा, नन्हक राम विंद, शोभानाथ सिंह, ओमप्रकाश राम, दृष्टि पासवान, कमलाकांत तिवारी के वेतन पर रोक लगा दी है।
इनके वेतन पर भी लगी रोक
इसी के साथ, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर तांती, रामव्रत प्रसाद, पंकज कुमार गुप्ता, गोविंद नारायण झा, वर्षा कुमारी, अखिलेश पासवान, इंदल गुप्ता, हबीबुल्लाह अंसारी, विनोद कुमार, निक्की कुमारी, त्रिलोकीनाथ प्रसाद, संजीव कुमार, मनोज पासवान, राजमोहन गौर, स्वीटी कुमारी, सत्येंद्र कुमार, बैजनाथ सिंह कुशवाहा, संजय कुमार, अनिल सिंह, कपिलदेव राम, ब्रजेंद्र कुमार, जीतेंद्र पांडेय, विशाल कुमार, पंकज यादव, वरूण शर्मा, सत्येंद्र सिंह की सैलरी भी रोक लगी है।
लोगों की शिकायतों का किया निपटारा
एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक सुशील सिंह, विजय राम, ज्ञानरंजन कुमार, अरुण कुमार, योगेंद्र भगत, बालदेव राम, संजय कुमार सिंह, दोली रानी, हरेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, विनोद मणि दिवाकर, काजल कुमारी, ज्वाला प्रसाद चौपाल, प्रमोद कुमार, कामख्या कुमार सिंह, विनोद कुमार राय, सुशील कुमार सिंह और प्रीति कुमारी के वेतन पर भी रोक लगा दी है. वहीं, दूसरी तरफ इंटरनेट के माध्यम से एसपी ने मंगलवार को जनसुनवाई करके लोगों की शिकायतों का निपटारा किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.