कहरा (सहरसा)। रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने जा रहे दो लोगों की मालवाहक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे में सात लोग जख्मी भी हो गए। मृतक व घायल एक टेम्पो में सवार थे। हादसा बनगांव-महिषी मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर गहन टोला के समीप गुरुवार सुबह हुआ। नवहट्टा प्रखंड के चंद्रायन निवासी नौ लौग टेम्पो में सवार होकर सौरबाजार प्रखंड के सुहथ में एक रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने जा रहे थे। बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में गोरहो टोला से सहरसा की ओर आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक टाटा 407 वाहन ने अचानक टेम्पो को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से जख्मी दरुदन खातून तथा मो. सोबराति की मौत हो गई। टेम्पो में सवार एक ही परिवार के मो. नदीम, मो. सज्जाद, निजाम, शबनम, सहीमा खातून, जैनब खातून और मो. अनस का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
सहरसा: हादसे में दो लोगों की गई जान, सात जख्मी
Related Post
Recent Posts