‘साहेब गाड़ी में बैठे हैं, इसका गर्दन उतार देते हैं’ विधायक गोपाल मंडल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा JDU कार्यकर्ता, नीतीश के बवाली MLA पर लगाए ये गंभीर आरोप

GridArt 20240818 165037506

भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू के बवाली विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के ही एक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ परबत्ता थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है। जेडीयू कार्यकर्ता ने गोपाल मंडल के ऊपर फोन कर धमकाने का आरोप लगाया है। केस दर्ज कराने के बाद पीड़ित होटल संचालक और जेडीयू कार्यकर्ता को हत्या की धमकी मिल रही है।

दरअसल, गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जेडीयू नेता नरेश मंडल ने गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया है कि खगड़ा गांव में उनका एक लाइन होटल है। शुक्रवार को जदयू के प्रदेश महासचिव विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उक्त होटल में एक बैठक हुई थी। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया लेकिन वह कॉल रीसिव नहीं कर सके।

उन्होंने बताया गया है कि रात में जब उन्होंने गोपाल मंडल को कॉल किया तो विधायक भड़क उठे। फोन पर विधायक ने धमकी दी। जाति सूचक गाली देते हुए शिकायतकर्ता के होटल को उजाड़ने की धमकी दी। नरेश मंडल ने आरोप लगाया है कि विधायक ने कहा है कि मेरे दुश्मन सबको बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगे। शिकायतकर्ता ने कहा है कि मैनें उनके चैलेंज को स्वीकार किया था।

शिकायतकर्ता नरेश मंडल ने अपने आवेदन में लिखा है कि खाना-पीना संपन्न करके वह रात करीब दस बजे अपने होटल के बगल में ही सोने गए। आधी रात को करीब साढ़े 12 बजे चार आदमी पहुंचे और घेरकर दोनाली और राइफल सटा दिया। चारों ने गाली देकर कहा कि गोपाल भैया आ गए हैं। तुम्हारा इतना औकात हो गया कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो। इसपर एक बदमाश ने कहा कि साहेब गाड़ी में हैं और बोले हैं कि आज सिर्फ चेतावनी देना है। दबिया हाथ में लिए एक बदमाश ने कहा कि इसका आज गर्दन ही उतार देते हैं।

पीड़ित नरेश मंडल ने आवेदन में जिक्र किया है कि वह बार-बार अपनी जान बचाने के लिए उन लोगों का पैर पकड़कर माफी मांग रहे थे और वे लोग रोड पर खड़े सफारी गाड़ी की ओर देखते हुए कह रहे थे कि एकबार बोलिए ना साहब इसका आज खेल खत्म कर देते हैं। इसपर सफारी गाड़ी से हाथ निकालकर एक आदमी बोला, नहीं आज इसको मारना नहीं है। रंगदारी मांगने का आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया है। इधर, पुलिस को आवेदन मिलते ही नवगछिया के एसपी पूरण झा ने कहा कि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.