भागलपुर। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल से साहिबगंज को दो अतिरिक्त ट्रेनें मिल गयीं। अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस का साहिबगंज में ठहराव तो साहिबगंज स्टेशन से हावड़ा जाने वाली नई इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है।
राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव साहिबगंज स्टेशन पर होने से क्षेत्र की जनता भी लभान्वित होगी। ट्रेन संख्या 20501/20502 सप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से मालदा, भागलपुर, जमालपुर, पटना होते हुए आनंद विहार तक जाती है।