श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को संकट मोचन दरबार की ओर से शहर में साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी। पालकी यात्रा घंटाघर चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, कटहलबाड़ी होते हुए रानी लक्ष्मीबाई चौक, आदमपुर चौक, बूढ़ानाथ चौक, नया बाजार, गोशाला, कोतवाली चौक, एमपी द्विवेदी रोड, स्टेशन चौक, सूजागंज बाजार, खलीफाबाग चौक होते हुए पुन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान श्रीसाईंनाथ को पालकी पर आकर्षक रूप से सजाया गया था और साईं भक्ते अपने कंधे पर लेकर नगर भ्रमण कर रहे थे।
यातायात प्रभारी पंडित दिनेश चन्द्र झा ने बताया कि सुबह 8 से 12 बजे तक श्री साईंनाथ की पूजन और रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद दो बजे पालकी यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 से लेकर शाम छह बजे तक भंडारा का आयोजन होगा। अध्यक्ष प्रदीप यादव, सोनी भारती, अरुण गुप्ता, आशा गुप्ता, विमला देवी, विक्की, हर्षप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। उधर सुरखीकल साईं सेवा समिति की ओर से सेवा स्टॉल लगाया गया। आदमपुर चौक स्थित नर सेवा नारायण सेवा की ओर स्टॉल लगकार भक्तों की सेवा की।