मुंबई, एजेंसी। घर में एक घुसपैठिए के हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान को घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभिनेता अस्पताल से बांद्रा स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए।
सफेद शर्ट और नीली जींस पहने 54 वर्षीय अभिनेता ने काला चश्मा पहनकर मीडिया और प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाते हुए अस्पताल से बाहर कदम रखा। उनकी बाईं कलाई पर पट्टी बंधी थी। इस दौरान वह आसपास कई सुरक्षाकर्मियों से घिरे थे। उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान को भी अस्पताल से छुट्टी मिलने से कुछ देर पहले वहां देखा गया। बता दें कि घुसपैठिए ने 15 जनवरी की रात को सैफ पर कई बार चाकू से वार किया था। अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। एक वीडियो में दो लोग घर की बालकनी पर कैमरे लगाते दिखाई दिए। अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, यह उनकी बहादुरी थी, जो उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की। अच्छी बात है कि वह सुरक्षित हैं।