मुंबई/खटीमा। ‘मैंने इतना बड़ा अस्पताल पहली बार देखा। मैं जैसे ही सैफ के कमरे में पहुंचा, मुझे लगा ही नहीं कि किसी अजनबी से मिल रहा हूं। आज सैफ बदले और तरोताजा लग रहे थे, बिल्कुल हीरो।’ ये कहना है सैफ को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा का।
उत्तराखंड के खटीमा से ताल्लुक रखने वाले राणा ने फोन पर बताया कि अभिनेता ने उन्हें बड़े अदब से 51 हजार रुपए के साथ निजी फोन नंबर भी दिया। राणा ने संवाददाता को बताया कि मंगलवार को वह जैसे ही सैफ के कमरे में पहुंचे, उन्होंने गले लगा लिया।
सामने आई तस्वीर अस्पताल की है, जहां सैफ के साथ ऑटो ड्राइवर भजन नजर आ रहे हैं. जब ये खबर सामने आई थी कि ऑटो ड्राइवर ने सैफ को अस्पताल पहुंचाया था, तो उनसे सभी ने जानने की कोशिश की थी कि उस रात सैफ किस हाल में थे. अपने बयान में ऑटो ड्राइवर ने बताया था कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि वो सैफ अली खान है. हालांकि बाद में उन्हें अस्पताल जाकर पता चल गया था. उस वक्त भजन सिंह ने सैफ से पैसे भी नहीं लिए थे.
जरूरत पड़ने पर की जाएगी ऑटो ड्राइवर की मदद
सैफ अली खान जब अस्पताल पहुंचे थे तो वो खून में लतपथ थे. IANS के मुताबिक सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से वादा किया है कि उनको उनका बकाया किराया दिया जाएगा और कभी भी जरूरत पर पड़ने पर उनकी मदद भी की जाएगी. इस दौरान सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी वहां मौजूद थीं, उन्होंने भी ऑटो ड्राइवर का शुक्रियाअदा किया.
11 हजार का ऑटो ड्राइवर भजन को मिल चुका है इनाम
हालांकि फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को 11 हजार इनाम के तौर पर दिए थे. अब सैफ ने भी ऑटो ड्राइवर से मुलाकात करके उनका शुक्रियाअदा किया है. सैफ को अगर सही वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तो मामला गंभीर भी हो सकता था. बिना पैसों की परवाह किए भजन सिंह ने सैफ को जाने दिया. उनका कहना था कि पैसा किसी की जान से बढ़कर नहीं है.