भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड के ठेकेदार राजीव कुमार को फोन पर धमकी दी गई है। उन्होंने तिलकामांझी थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि मैं सहरसा जिला का निवासी हं। सैंडिस कंपाउंड के अलावा मायागंज अस्पताल के सामने रैन बसेरा का संचालन मेरे जिम्मे है।
6 अक्टूबर को अहसुबह 3:31 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का धमकी भरा संदेश आया। जिसमें मुझे भद्दे व अपशब्द कहे गए। साथ ही धमकी दी गई कि किसी से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। इसलिए यह पता लगाया जाए कि ऐसा करनेवाला कौन है।