सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह गुरुवार (21 दिसंबर) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के नए अध्यक्ष बन गए. संजय सिंह के फेडरेशन चीफ बनते ही पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती त्यागने का ऐलान कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि संजय सिंह बृजभूषण बिजनेस पार्टनर हैं.
वहीं, संजय सिंह ने अपनी बड़ी जीत के बाद मीडिया से कहा कि यह देश के उन हजारों पहलवानों की जीत है जिन्होंने पिछले 7-8 महीनों में नुकसान उठाया है. फेडरेशन के भीतर राजनीति के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ”हम राजनीति का जवाब राजनीति से और कुश्ती का जवाब कुश्ती से देंगे.”
देर से हुए डब्ल्यूएफआई चुनाव में संजय सिंह के पैनल ने ज्यादातर पदों पर आसानी से जीत हासिल की है. भारतीय कुश्ती महासंघ के गुरुवार (21 दिसंबर) को हुए चुनाव में संजय सिंह को 40 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता श्योराण को सात वोट मिले.
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण का पैनल महासचिव का प्रमुख पद जीतने में कामयाब रहा. इस पद के लिए आरएसपीबी के पूर्व सचिव प्रेमचंद लोचब ने दर्शन लाल को 27-19 मतों से हराया. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्गों पर फूड ज्वाइंट्स की चेन चलाने वाले और प्रदर्नकारी पहलवानों के करीबी माने जाने वाले देवेंदर सिंह कादियान ने आईडी नानावटी को 32-15 मतों से हराकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर दावा किया.