पटना। जिलों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दिये जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त हिदायत दी है। विभाग कहा है कि प्रस्तुतीकरण में बेहतर ढंग से स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट नहीं दिखाने पर संबंधित डीईओ व निरीक्षक पदाधिकारी का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।
विभाग ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक रोस्टर के आधार पर डीईओ के द्वारा दिये जाने वाले दस स्कूलों के प्रस्तुतीकरण को स्वयं देखते हैं। इसको लेकर जिलों को कहा गया है कि वह अपनी रिपोर्ट में स्कूलों की आधारभूत संरचना की प्रगति को फोटो के साथ दिखाएं।