Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दीपावली को लेकर सनाठी की बिक्री शुरू

ByKumar Aditya

अक्टूबर 27, 2024
Deepawali 1 jpeg

भागलपुर। दीपों का पर्व दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है। वेरायटी चौक, तिलकामांझी समीप कृषि कार्यालय के समीप अस्थायी दुकानें सज चुकी हैं। यहां दीपावली से संबंधित सामान की बिक्री शुरू हो चुकी है। मिट्टी के दीये की कीमत 80 से 100 रुपए सैकड़ा व चौमुखी दीया 5 से 10 रुपये पीस बिक रहा है। मां लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा औसतन 100 से 2000 रुपये तक बिक्री के लिए सजाए हुए हैं। कृषि कार्यालय के समीप सनाठी भी मिलनी शुरू हो गयी है। विक्रेता मो. सलीम ने बताया कि छह पीस के एक मुट्ठे की कीमत 10 रुपये है।