Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय खाद्य निगम के बिहार राज्य में अवस्थित विभिन्न गोदामों से ई-नीलामी के द्वारा गेहूँ की बिक्री

ByKumar Aditya

नवम्बर 3, 2023
Screenshot 20231103 223026 Chrome

पटना :3.11.2023

भारतीय खाद्य निगम के द्वारा खुली बिक्री योजना के माध्यम से निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध स्टॉक से गेहूँ की बिक्री की जा रही है ताकि बाजार में गेहूँ की कमी न हो सके एवं कीमतों पर नियंत्रण रखा जा सके।

भारत सरकार ने भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से गेहूँ की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सेंट्रल पूल के स्टॉक से ई-नीलामी के माध्यम से पूरे देश में गेहूँ की तय शुदा मात्रा को खुले बाजार में बिक्री करने का फैसला किया है ।

गेहूँ खरीददार जैसे फ्लोर मिलर्स / गेहूँ उत्पादों के निर्माताओं/ गेहूँ प्रोसेसर(खरीद मात्रा 10 एम.टी से 200 एम.टी तक) इसमें भाग ले सकते हैं। इसके 20वें ई-नीलामी में बिहार राज्य के विभिन्न एफसीआई गोदामों के 24 केंद्रों से 19,500 एम.टी गेहूँ बिक्री के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है। सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे पात्रता के अनुसार इस नीलामी में भाग लें एवं नीलामी से खरीदे गेहूँ को प्रोसेस करने के बाद आटा, मैदा, सुजी तथा दलिया आदि के रूप में जनता के उपयोग के लिए बाजार में लाना सुनिश्चित करें । इसके अलावा खरीदे गये गेहूँ के प्रोसेसिंग के प्रमाण स्वरूप उन्हें प्रोसेसिंग यूनिट के पिछले 3 महीना के स्व-प्रमाणित बिजली बिल जमा करना होगा। इसका न्यूनतम मूल्य रू. 2125/- (यूआरएस गेहूँ) तथा रू. 2150/- (एफएक्यू गेहूँ) प्रति क्विंटल है।

अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.valuejunction.in/fci से प्राप्त कर नीलामी में भाग ले सकते हैं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *