शहादत को सलाम: शहीद जवान अमिता बच्चन को दी गई सलामी, लोगों ने लगाए भारत माता जय के नारे

GridArt 20231017 124136717

MUNGER: वैशाली में बदमाशों से लोहा लेते शहीद हुए कांस्टेबल अमिता बच्चन का पार्थिव शरीर जैसे ही उसके पैतृक निवास मुंगेर के शामपुर स्थित भदौरा गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने भारत माता की जय और शाहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए। शाहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों मौके पर मौजूद रहे। मुंगेर एसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने शाहीद जवान को सलामी दी। शाहीद जवान अमिता बच्चन का अंतिम संस्कार भागलपुर के सुल्तानगंज गंगा घाट पर संपन्न किया जाएगा।

दरअसल, बीते सोमवार को वैशाली के सराय थाने में पदस्थापित सिपाही अमिता बच्चन बदमाशों के साथ मुठभेड़ में तीन गोलियां लगने से शहीद हो गए थे। मंगलवार को शहीद जवान का पार्थिव जैसे ही देर रात उसके पैतृक आवास भदौरा गांव पहुंचा, लोगों की भारी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। परिजनों के साथ साथ पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गई। घर के बाहर मैदान में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

मंगलवार की मुंगेर एसपी जगगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी डीएपी और कई थानों के पुलिस पदाधिकारी शाहीद जवान को सलामी देने पहुंचे। एसपी और अन्य पदाधिकारियों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित की और मुंगेर पुलिस बैंड ने शहीद जवान को शोक सलामी दी। शाहिद जवान अमिता बच्चन किसान पिता गणेश सिंह के बड़े बेटे थे। 6 साल पहले मुंगेर की ही रहने वाली कोमल से उसकी शादी हुई थी। शहीद जवान अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts