समस्तीपुर : संदिग्ध बाइक पकड़ने के बाद छोड़ने वाले दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को छोड़ने एवं आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने के मामले में अवर निरीक्षक (दारोगा) रामपति प्रसाद समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सोमवार को बताया कि कुछ दिनों पूर्व रोसड़ा पुलिस द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पकड़ा गया था जिसे कार्रवाई के बदले छोड़ दिया गया। इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से कराई गई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद रोसड़ा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामपति प्रसाद, सहायक पुलिस निरीक्षक जयनेन्द्र कुमार एवं चौकीदार कमलेश पासवान की भूमिका संदिग्ध पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंस्पेक्टर सह रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिनके विरुद्ध भी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.