राजधानी पटना में कल से रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुंबई बनाम बिहार टीम के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. टीम इंडिया में खेल चुके अजिंक्य रहाणे भी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बिहार टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को भी पहली बार शामिल किया गया है. बताते चले कि वैभव सूर्यवंशी काफी कम उम्र के प्रतिभावान खिलाड़ी है.
बिहार टीम
आशुतोष अमन (कप्तान), साकिबुल गनी (उप कप्तान) बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवी शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निगरोध, वीर प्रताप सिंह।
मोइनुलहक स्टेडियम क्रिकेट के दिग्गजों के मुकाबले का गवाह बनेगा। शुक्रवार से यहां बिहार और मुंबई में रणजी का मुकाबला होगा। मुंबई टीम में शामिल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, सरफराज, हार्दिक तैमोर जैसे नामचीन खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। ये सभी बुधवार की शाम पटना पहुंचे। गुरुवार को स्टेडियम में अभ्यास करेंगे। रणजी मैच आठ जनवरी तक चलेगा। सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मैच चलेगा।
यह पहला अवसर है कि बिहार की टीम इलीट ग्रुप में मुंबई जैसी टीम के साथ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए आकर्षक प्लेयर स्टैंड बनाया गया है और दर्शकों को बैठने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। मुंबई की टीम की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करेंगे। वहीं युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे टीम में शामिल हैं।
इसके अलावा इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके अथर्व अंकोलेकर भी हैं। अजिंक्य रहाणे अपनी कप्तानी में जीत से आगाज चाहेंगे। सरफराज खान भी टीम में शामिल हैं। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और मुंबई की सफलता में उनका काफी अहम योगदान रहा है। सरफराज की कोशिश रहेगी कि इस बार भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर इंडियन टीम के लिए दावेदारी पेश की जाए।
बिहार के बिपिन व सकिबुल गनी पर रहेगी नजर
बिहार के बिपिन सौरभ और सकिबुल गनी पर सबकी नजर रहेगी। प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन ने मणिपुर के खिलाफ 183 गेंदों पर 177 रन बनाए थे। बिपिन लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर हैं। वहीं सकीबुल गनी बिहार टीम की रीढ़ हैं। गनी ने पिछले सीज़न में अपने रणजी डेब्यू में 341 रन बनाए थे। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ शानदान 205 रन की पानी खेली थी। बिहार टीम को अपने बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज कप्तान अमन से भी काफी उम्मीदें होंगी।