Same Sex Marriage in Bihar: समलैंगिक विवाह कर थाने पहुंची युवती, बोलीं- ‘कोई अनहोनी होती है परिजन होंगें जिम्मेवार’

GridArt 20231107 090017773

राजधानी पटना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवतियां को आपस में प्यार हो गया. अब दोनों ने समलैंगिक शादी कर ली. दोनों युवती पुलिस से गुहार लगाने पटना महिला थाने पहुंच गई. जहां दोनों के परिजनों ने अलग करने की लाख कोशिश की, लेकिन दोनों एक दूसरे से लिपटी हुई थी और अलग होने का नाम नहीं ले रही थी. वहीं दोनों ने साथ जीने और करने की कसमें भी खा रखी है।

एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार:दोनों युवती सिवान की रहने वाली है. दोनों पटना पुलिस को आवेदन देकर बताया कि दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका के रूप में पिछले 3 साल से एक साथ रह रही हैं. पिछले 31 अक्टूबर को शादी कर पति-पत्नी के रूप में रह रही हूं, लेकिन घर वाले उसके समलैंगिक संबंधों का विरोध कर रहे हैं. इस समलैंगिक जोड़े ने पटना पुलिस को न्यायालय के आदेश का हवाला दिया है।

पुलिस वालों के छूटे पसीने:समलैंगिक जोड़ों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें अपने घर वालों से खतरा है. इसलिए उनकी सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाए. अगर कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए उनके परिजन जिम्मेवार होंगे. पटना महिला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने अभिभावकों को सौंपने की कोशिश की, लेकिन दोनों लड़कियों ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद अभी अभिभावक सिवान लौट गए।

“दो युवती के आपस में समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है. जिसको लेकर थाने में दोनों युवती के परिजन पहुंचे थे. दोनों को अलग करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन दोनों एक दूसरे से लिपटे और छोड़ने का नाम नहीं ले रहे थे. जिसके बाद दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर भेज दिया गया. दोनों युवतियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.”-रामानुज,दारोगा, महिला थाना

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.