Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोरखपुर के बदले अब वाराणसी होकर चलेगी दरभंगा से खुलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आदेश जारी

GridArt 20240110 123935181 jpg

अगर आप दरभंगा से दिल्ली की यात्रा करने वाले हैं और ट्रेन का नाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस है तो हम आपके लिए एक जरूरी खबर लेकर आए हैं. अब इस ट्रेन का परिचालन गोरखपुर के बदले अब वाराणसी से की जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो दरभंगा से चलकर दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की रुट में बदलाव किया गया है।

रूट चेंज करने का क्या है कारण

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बरामबाकी में मेंटेनेंस का काम हो रहा है जिस कारण कई ट्रेनों की रुट में बदलाव किया गया है. इसी कारण दरभंगा से खुलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है. 8 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसके बाद गाड़ी अपनी पुरानी रूट से चलेगी।

11 जनवरी तक सीवान रूट से रहेगी निरस्त

पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 11 जनवरी तक सीवान रूट से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन निरस्त रहेगी. इस दौरान गाड़ी संख्या-12565 दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छपरा से वाराणसी लखनऊ के रास्ते होते हुए कानपुर सेंट्रल को निकलेगी. कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पुनः अपने मार्ग से होते हुए दिल्ली तक जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या- 12566 नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट कानपुर सेंट्रल से लखनऊ-वाराणसी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

बाराबंकी जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई है. वहीं सीवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट का भी मार्ग परिवर्तन हुआ है. 11 जनवरी के बाद पुनः ट्रेन अपने समय से परिचालित होगी. इस समय अप और डाउन दोनों ट्रेने सीवान रूट से निरस्त है. हालांकि जिन्होंने टिकट करा लिया है, वे छपरा या गोरखपुर से इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading