सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर लगाया रेलवे बेचने का आरोप, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बताया गैंग
पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकली है. सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर रेलवे को बेच डालने का आरोप लगाया तो वहीं जदयू के स्थापना दिवस पर कहा कि यह पार्टी नहीं गैंग है. जेडीयू के आरोपों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जिस तरह सरकारी तंत्रों का इस्तेमाल किया ।
सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ है. नीतीश कुमार सता का दुरुपयोग नहीं करें तो जमानत जब्त हो जाएगा. यदि नीतीश कुमार को हिम्मत है तो राष्ट्रपति शासन लागू कर कर चुनाव करा कर देख लें औकात पता चल जाएगा, जो भाषण दे रहे हैं वही सबसे ज्यादा अधिकारियों को इस्तेमाल करते हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना से लेकर भागलपुर तक किसकी चलती है यह सब जानते हैं. नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होती है तो जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर कार्यक्रम कराया जाता है. वहीं केरल में हुए बम विस्फोट और राहुल गांधी की छुट्टी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं जहां भी अपराध हो बीजेपी पर सवाल उठाते हैं, भारतीय जनता पार्टी आतंकवादियों का समर्थन नहीं करती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.