Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के कटिहार में पुलिस की गोली से हुई मौत पर गुस्से में सम्राट चौधरी, सीएम नीतीश से की बड़ी मांग, जल्दी एक्शन लीजिए नहीं तो….

BySumit ZaaDav

जुलाई 26, 2023
GridArt 20230726 202847587

कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र में उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। पुलिस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को घेरा है और निशाना साधा है।

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि कटिहार जिले के बारसोई में बिजली के लिए आंदोलन कर रहे लोगों पर नीतीश जी की पुलिस ने गोली चलायी है, जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई है। ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मांग करता हूं कि बिहार सरकार तुरंत इस पर एक हाईलेवल जांच करें। न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू करे।

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी वर्ग के आंदोलनकारियों पर गोली चलायी गयी है, इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पहले नौकरी मांगने पर गोली मार रहे थे और अब बिजली मांगने पर भी गोली मारी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *