कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र में उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। पुलिस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को घेरा है और निशाना साधा है।
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि कटिहार जिले के बारसोई में बिजली के लिए आंदोलन कर रहे लोगों पर नीतीश जी की पुलिस ने गोली चलायी है, जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई है। ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मांग करता हूं कि बिहार सरकार तुरंत इस पर एक हाईलेवल जांच करें। न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू करे।
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी वर्ग के आंदोलनकारियों पर गोली चलायी गयी है, इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पहले नौकरी मांगने पर गोली मार रहे थे और अब बिजली मांगने पर भी गोली मारी जा रही है।