लोकसभा चुने की तैयारी जोरो शोर पर है. सभी दल एक दूसरे को निशाना बनाने में लगे है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए कहा कि अभी पूरा बिहार भटक चुका है क्यों की नीतीश कुमार जैसे इसके नेतृत्व करने वाले हैं . साथ ही कहा कि अब बिहार को नीतीश मुक्त बनाना है जिसमे नालंदा का अहम भूमिका रहेगी।
साथ ही कहा कि नीतीश कुमार चाहते है कि हम जो बोलेंगे नालंदा के लोग वही करेंगे . वहीं कहा कि नालंदा के लोगों के भावना को कौन देखेगा ? उनकी आवाज कौन सुनेगा ? वहीं कहा कि एक ही व्यक्ति 20 साल से पूरा नालंदा की स्थिति को खराब किया है. लेकिन इस अब नालंदा के लोगों को बदलना होगा . साथ ही कहा कि मैं आप सबको आश्वासन देता हूँ कि नालंदा को नीतीश से ही नहीं बल्कि उनके लोगो से भी नालंदा को मुक्त करना है।
वहीं प्रफुल पटेल और श्रवण जी का स्वागत भारतीय जनता पार्टी में किया. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के काबिलियत पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा ने पांच बार मुख्यमंत्री बनाया . साथ ही कहा कि अगर भाजपा चाहती तो साल 2000 में नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाती लेकिन इसके वावजूद नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया।