Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार को ललकारा, कहा : CM नीतीश में अगर है हिम्मत तो….

BySumit ZaaDav

सितम्बर 19, 2023
GridArt 20230807 133805150

बिहार में समय से पहले चुनाव होने के अमित शाह के बयान पर सियासत गरमायी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस पर खुलकर बयान दिया और कहा कि हम तो चाहते हैं कि देश में भी समय से पहले ही चुनाव हो जाएं। नीतीश कुमार के इस बयान पर अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है। महागठबंधन की सरकार को ललकारते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार 24 घंटे के अंदर इस्तीफा दें। बीजेपी की बिहार इकाई 24 घंटे में चुनाव में जाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव तो अगले 6 महीने में हो जाएगा।

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो चुनाव आयोग को इलेक्शन को लेकर तय करना है। वहीं, संसद के विशेष सत्र को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि विशेष सत्र ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री ने घोषणा कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *