Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में हुए ट्रेन हादसे पर सम्राट चौधरी ने जताया दुख, बोले- ‘यह दुख का विषय’

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 12, 2023
GridArt 20230625 113938354

बक्सर में बुधवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई. यहां बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गाड़ी नंबर12506) की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. ये ट्रेन हादसा बुधवार रात लगभग नौ बजे हुआ. ये ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से असम के कामाख्या जा रही थी. अब इस ट्रेन हादसे पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दुख प्रकट किया है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा “इस ट्रेन हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है, लेकिन भारतीय रेलवे लगातार बचाव अभियान में जुटा हुआ है. बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा साथ ही बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और पार्टी के कार्यकर्ता सभी लोग अधिकारियों की मदद कर रहे हैं और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. ये जो हादसा हुआ है, ये एक दुख का विषय है.” वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के स्वास्थ्य और आपदा विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे को लेकर दुख भी प्रकट किया है और हादसे में घायल होने वाले लोगों के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है. बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इस ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस ट्रेन हादसे में चार लोगों की मोत हो गई. वहीं घायलों की संख्या 70 बताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *