Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीजेपी नेता विजय सिंह की रिपोर्ट आने के बाद भड़क गए सम्राट चौधरी, सरकार पर लगाया लीपापोती का आरोप, फिर आंदोलन होगा…

BySumit ZaaDav

जुलाई 21, 2023
GridArt 20230721 172145318

पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने 13 जुलाई को प्रदर्शन किया था. इस दौरान एक बीजेपी नेता की मौत हो गई थी. इस मामले लेकर बीजेपी अब भी आक्रामक है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि विजय सिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सरकार ने मामले में लीपापोती की है. सरकार पहले जो बोला थी वही रिपोर्ट में है।

सम्राट चौधरी ने इसकी विस्तृत वीडियोग्राफी सार्वजनिक करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एम्स को सौंपने की मांग की. यह सरकार केवल ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करानी चाहिए।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हुई है. बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ साथ महिलाओं पर भी लाठीचार्ज की गई. आगामी 24 जुलाई से बीजेपी युवा मोर्चा के तहत पूरे बिहार में कार्यक्रम किए जाएंगे. इसमें युवा मोर्चा प्रदर्शनी लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. 24 जुलाई से 9 अगस्त तक अभियान चलेगा. इसके साथ ही महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

GridArt 20230721 172145318

बीजेपी नेता ने कहा कि मानसून सत्र की समाप्ति के बाद सरकार ने जो शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर बैठक करने का वादा किया था, उसके बाद आज तक बैठक नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मांग है काफी संख्या से टीईटी, एसटीईटी पास छात्र का समायोजन सरकार को करना चाहिए और इन लोगों की सीधी नियुक्ति सरकार करे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *