Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश पर जमकर बरस गए सम्राट चौधरी, बोले- ठगने में मास्टर हैं, 2024 में समाप्त हो जाएंगे…

BySumit ZaaDav

सितम्बर 14, 2023
GridArt 20230721 172145318

बिहार के राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. राष्ट्रीय जनता दल और जदयू के बड़े नेता,कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और संभावित उम्मीदवार को लेकर भी मंथन चल रहा है. नीतीश कुमार की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की गैर मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. भाजपा ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के सभी कार्यकर्ताओं को ठगने का काम किया है. उनको पिछले 27-28 वर्षों से लगातार ठग रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हैं उनको पता नहीं होता है की टिकट किसको दे रहे हैं. आज नीतीश कुमार कह रहे हैं कि हम प्रखंड अध्यक्षों से पूछ कर टिकट देते हैं, यह सरासर झूठ है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ठगने में मास्टर हो गए हैं. झूठ फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं. जदयू में ना शरद यादव का कुछ चला ना आरसीपी सिंह का चला ना ही जॉर्ज साहब का कुछ चला. लेकिन पार्टी में जो भी गलत हुआ तो इन लोगों पर आरोप लगा दिए गए. नीतीश कुमार सिर्फ आरोप लगाने में माहिर हैं जो अच्छा काम होता है उसका क्रेडिट नीतीश कुमार लेते हैं।

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता जान चुका है 2024 और 2025 में नीतीश कुमार पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे. नीतीश कुमार स्वयं बीमार हैं और आने वाले दिनों में उनका राजनीतिक हैसियत भी समाप्त हो जाएगा. बता दें कि नीतीश कुमार ने दो दिनों तक पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार कई बार इस बात के संकेत भी दे चुके हैं कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होंगे. ऐसे में जेडीयू चुनावी मोड में दिख रही है तो बीजेपी हमलावर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *