पटना के काली घाट पर गंगा महाआरती में शामिल हुए सम्राट चौधरी, कहा…सनातन को आगे बढ़ाने का काम कर रही बीजेपी

Samrat Chaudhary jpg

BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि सनातन धर्म समाज जोड़ने और रोजगार देने वाला है। ये हमारी संस्कृति है जिसे मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा था। इस देश की परंपरा को खराब किया था। सनातन को आगे बढ़ाने में बीजेपी काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिनको विरोध करना है करने दीजिए गाली देना है देने दीजिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 83 प्रतिशत लोग सनातन को मानने वाले है। सनातन धर्म को पूर्ण रुप से स्थापित करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार करेगी। पटना के काली घाट पर गंगा महाआरती सह राम भजन का आयोजन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया था। इसमें सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने यह बातें कही।

दरअसल आज साल की आखिरी पूर्णिमा है। पूर्णिमा का दिन अत्यन्त पवित्र होता है। इस पवित्र दिन को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा पटना के काली घाट पर गंगा महाआरती सह राम भजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शामिल हुए । कार्यक्रम में कलाकारों ने भक्ति गीतों की मोहक प्रस्तुति दी ।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गंगा पूजन किया और माँ गंगा की आरती भी उतारा । कार्यक्रम की संयोजिका रही श्वेता श्रीवास्तव और सह संयोजिका कुमारी वीणा । वहीं कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण, भाजपा कला संस्कृति प्रभारी कमलजीत सिंह, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की प्रभारी अभय सिंह, भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी सजल झा शामिल हुई । वही महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी इस पहल को सराहा ।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts