Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की शिकायत लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे सम्राट चौधरी, क्या-क्या कहा ?…

BySumit ZaaDav

अगस्त 14, 2023
GridArt 20230814 220641136

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में 50 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की.राजभवन में हुई इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा है।

इस ज्ञापन के साथ भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा राज्य भर में चलाए गए अभियान के तहत लिए गए 25 लाख हस्ताक्षर को भी सौंपा .प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा,भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

बतातें चलें कि बीजेपी के विधानससभा मार्च के दौरान राजधानी के डाकबंगला चौक पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें महाराजगंज के सांसद समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आई थी.इस लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी राज्य की नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है.आज के शिष्टमंडल ने इस लाठीचार्ज के साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *