Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सम्राट चौधरी ने कहा- नीट पेपर लीक मामले में अब सीबीआई जांच कर रही है… एक एक व्यक्ति को जवाब देना पड़ेगा

Bihar BJP president Samrat Choudhar

नीट पेपर लीक मामले पर विपक्ष सरकार को घेर रही है. कह रही है जो मेन आरोपित है उसके कई फोटो मिले हैं. सरकार बचा रही है. इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लगातार कार्रवाई हो रही है. जो अपराधी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता है. अब तो सीबीआई ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी है. सीबीआई सब पर कार्रवाई करेगी. एकदम निश्चिंत रहिए. एक एक व्यक्ति को जवाब देना पड़ेगा।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जंगलराज को लेकर सवाल दागा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और बिहार की कई घटनाओं का जिक्र किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने करारा जवाब दिया।

सम्राट चौधरी ने कहा, “दिमाग खराब हो गया है. उनको याद करना चाहिए उनके पिता जी के राज को, गुंडागर्दी सीएम आवास से होती थी. सीएम हाउस में बैठकर फिरौती वसूले जाते थे, लालू प्रसाद जी पंचायती करते थे. वो दिन हम लोगों ने देखा है. लालू यादव बिहार में गुंडागर्दी के प्रतीक हैं।