सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा-जब नाश मनुज पर छाता है…

GridArt 20230724 100827378

पटना: महागठबंधन की सरकार को बिहार में 1 साल हो चुके हैं. इस 1 साल में सरकार के हिस्से कई उपलब्धियां रही हैं, कई सारे आरोप भी लगे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अब सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने रामधारी दिनकर की एक पंक्ति को पढ़ते हुए कहा कि जब नाश मुनज पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है. नीतीश कुमार आज इसी अवस्था से गुजर रहे हैं. साथ ही आरजेडी पर भी तीखा तंज कसा है. राज्य के तमाम मुद्दों को उठाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता हिसाब जरूर लेगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि विनाश के तरफ खींचते अपने कुंद विवेक के कारण ही उन्होंने आज से ठीक एक वर्ष पहले उन्होंने बिहार की जनता के आदेश को नकारते हुए लालू परिवार की गोद में बैठने का फैसला किया था. तब से लेकर आज तक गंगा में काफी पानी बह चुका है. कभी बीजेपी के साथ के कारण सुशासन के प्रतीक बने नीतीश आज RJD की संगत की रंगत में रंग कर कुशासन, अवसरवादिता और पलटी मारने की मिसाल बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस एक साल में लोगों ने देखा है कि कैसे कोई व्यक्ति अतिमहत्वकांक्षा में पड़ कर अपने साथ-साथ 12 करोड़ बिहार वासियों के भविष्य को खतरे में डाल देता है. जनता ने देखा है कि कैसे कोई व्यक्ति पद के मद में चूर हो कर खुद को तख्त पर पहुंचाने वाली जनता की पीठ में बार-बार छूरा घोंपता है. अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए कैसे एक दूसरे को पानी पी-पी कर कोसने वाले लोग एक हो जाते हैं, लोगों ने यह भी देखा है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस एक साल में बढ़े अपराध के कारण हजारों माताओं की गोद सुनी हुई है, कितनी ही बहनों का सुहाग उजड़ा. 10 लाख सरकारी नौकरी मांगने वालों पर लाठियां बरसीं, कटिहार में बिजली की मांग करने वालों को गोलियों से भून दिया गया. बक्सर के चौसा में आधी रात में किसानों के घरों में घुस कर महिलाओं-पुरुषों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. बीजेपी के शांतिपूर्ण मार्च में कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया. जहानाबाद के हमारे भाई विजय सिंह जी शहीद और सैंकड़ों की संख्या में हमारे कार्यकर्ता घायल हुए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.