Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा – कांग्रेस ने नीतीश को दिखाई औकात.. बिहार में हैसियत नहीं MP में कौन पूछ रहा

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 26, 2023
GridArt 20230721 172145318

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि जेडीयू ने कांग्रेस से पांच सीटे मांगी थी लेकिन जब बात नहीं बनी तो जेडीयू ने मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया। मध्य प्रदेश में जेडीयू की जोर आजमाइश पर बीजेपी ने हमला बोला है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने नीतीश को उनकी औकात दिखा दी।

मध्य प्रदेश चुनाव में जेडीयू द्वारा पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर सम्राट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर जोरदार हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि जनता दल यूनाईटेड की राजनीतिक हैसियत बिहार में ही नहीं है तो मध्य प्रदेश में इन लोगों को कौन पूछ रहा है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘घमंडिया गठबंधन के स्वार्थी साझेदारी का खूबसूरत नमूना बना मध्यप्रदेश! कांग्रेस ने सपा के बाद जदयू वालों को पकड़ाया ठेंगा। गठबंधन ना करके दिखाई नीतीश कुमार को उनकी औकात’

बता दें कि नीतीश की पार्टी जेडीयू ने मध्य प्रदेश चुनाव में अपनी दावेदारी ठोंक दी है। जेडीयू ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पांच सीट देने की मांग की थी. कांग्रेस ने जब कोई नोटिस नहीं लिया तो जनता दल यूनाइटेड ने अपने दम पर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जेडीयू ने मध्य प्रदेश में पांच उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अभी और भी सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार घोषित करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *