Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान , उत्तर प्रदेश जैसा विकास चाहिए तो पलटू चाचा को उखाड़ फेको

BySumit ZaaDav

अगस्त 25, 2023
GridArt 20230825 153046958

औरंगाबाद : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया . कार्यक्रम के दौरान सम्राट ने कहा कि बिहार में माफियाओं का राज हो गया है . अगर उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में विकास चाहते है तो एक घंटे में पलटू राम को उखाड़ कर फेंक दीजिए . सम्राट ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बालू माफिया , शराब माफिया और जमीन माफिया का राज चल रहा है. वहीं बिहार के बेगूसराय की घटना पर कहा कि दलित बहन को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया।

बता दें की सम्राट चौधरी ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि बिहार में माफियाओं का राज है. यहां जमीन, शराब और बालू माफिया का राज चल रहा है. साथ ही कहा कि शराबबंदी से पहले प्रखंडस्तर पर शराब बिकती थी. लेकिन शराबबंदी के बाद गली गली में शराब बिक रही है . वहीं कहा कि सरकार को 60 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ . साथ ही कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनाकर विकास किया जाएगा जैसे उत्तरप्रदेश में अपराधियों का खात्मा हो रहा है।

वही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि भाजपा पूरी रणनीति बना चुकी है. 2024 में नीतीश कुमार खाता भी नहीं खोल पाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी पूरे बिहार में फेल है . साथ ही कहा कि यूपी में देखिए आपराधी का खात्मा हो गया . अगर बिहार में भी विकास चाहिए तो नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना पड़ेगा. वहीं कहा कि जदयू कभी खुद की सरकार नहीं बनाई, हमेशा दूसरों के भरोसे रही है . साथ ही कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो उनसे ज्यादा बेहतर रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *