सम्राट चौधरी का तंज, कहा : मिलर मैदान में ही कर्पूरी जयंती मनाएगी BJP, सुबह 7 बजे तक हर हाल में ग्राउंड खाली करे JDU
कर्पूरी जयंती को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई है। प्रदेश के दो बड़े दल कर्पूरी जयंती मनाने को लेकर आमने-सामने आ गये हैं। इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हुंकार भरी और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हर हाल में मिलर स्कूल में कर्पूरी जयंती मनाएगा।
सम्राट चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी ने मिलर स्कूल ग्राउंड को बुक कराया है लिहाजा हर हाल में हम मिलर स्कूल ग्राउंड में ही कर्पूरी जयंती मनाएंगे। जेडीयू को हर हाल में सुबह 7 बजे मिलर स्कूल ग्राउंड को खाली करना होगा।
मिलर स्कूल मैदान आरक्षित करवाने का पेपर पत्रकारों को दिखाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू कहती है कि दिसंबर में इस मैदान को आरक्षित करने का आवेदन दिया था लेकिन भाजपा ने 1 नवंबर को आवेदन दिया था। इसके बाद एनओसी मिला और शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मैदान खाली कर आरक्षित किया जाए। इसके बाद 23 जनवरी के लिए जदयू को यह मैदान आवंटित कर दिया गया। कहा जा रहा है कि जदयू 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज मैदान में कर्पूरी जयंती मनाने वाली है, लेकिन वह बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने के लिए मिलर हाई स्कूल के मैदान में व्यवस्था कर रही है।
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजभवन में राज्यपाल से हुई मुलाकात पर सम्राट चौधरी ने दो टूक अंदाज में कहा कि बिहार के विकास के लिए मिलेंगे तो अच्छी बात है। वहीं, महागठबंधन के नेताओं द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन की टाइमिंग को लेकर सवाल किए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तीन सालों में मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया है और भव्य राम मंदिर बन गया। साथ में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गयी इसलिए जिसको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आखिर क्या किया जाए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.