दरभंगा के DMCH में डॉक्टरों द्वारा जाम छलकाए जाने के बाद बिहार का सियारी पारा हाई हो गया है। अब इस मामले पर विरोधियों ने नीतीश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को घेरा है।
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। बिहार में लगातार शराब पीते हुए लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह पूरी तरह से जांच का विषय है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने की भी जरूरत है।
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बालू, दारू और भूमि माफियाओं का बोलबाला है। अपराधी खुलेआम बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने गोपालगंज में पुजारी की हत्या का भी मामला उठाया और कहा कि बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
गौरतलब है कि बिहार में साल 2016 से ही शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी बिहार के हर जिले से लगातार शराब मिलने की खबरें सामने आती रहती है। हाल ही में दरभंगा में DMCH के डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस नींद से जागी और 16 दिसंबर की देर रात DMCH में छापेमारी की।